Dakhal News
21 January 2025शिवराज सरकार का बड़ा फैसला आयुसीमा में छूट
शिवराज सरकार ने बेरोजगार युवाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है और प्रदेश मे राज्य लोक सेवा आयोग पीएससी की परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयुसीमा में तीन वर्ष की बढ़ोतरी की है इससे प्रदेश में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 43 साल की आयु तक राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाले परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को 48 साल तक सरकारी नौकरी में आने का अवसर मिलेगा हालांकि यह व्यवस्था एक बार के लिए लागू की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पीएससी एग्जाम में अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि की घोषणा की इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझसे कई बच्चे मिले थे उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं नियमित न होने के कारण अधिकतम आयु सीमा निकल जाने का विषय उठाया था उनका पक्ष न्यायापूर्ण था, इसलिए हमने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए इसमें कहा गया कि अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाती है।
Dakhal News
19 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|