Dakhal News
सनी देओल एक लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं। एक्शन हीरो फिल्म 'चुप' से जल्द ही सिनेमाघरों में अपने दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस 'साइको थ्रिलर' फिल्म में पहली बार सनी देओल के साथ साउथ स्टार दुलकर सलमान की जोड़ी ऑडियंस को देखने को मिलेगी। इस फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से ही ऑडियंस में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। अब सनी देओल और दुलकर सलमान के फैंस के लिए मेकर्स एक और बहुत बड़ा सरप्राइज लाए हैं जिसे जानकर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कराहट आ जाएगी। विक्रम वेधा के मेकर्स ने जहां ट्रेलर रिलीज से पहले 10 अलग-अलग शहरों में फैंस को फिल्म का ट्रेलर दिखाया था, तो वहीं अब 'चुप' के मेकर्स भी फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहा हैं। खास बात ये है कि फैंस अपने चहेते सितारे सनी देओल और सीता रामम स्टार दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' को बिलकुल फ्री देख पाएंगे, लेकिन टिकट बुकिंग के लिए एक लिमिटेड समय होगा। दुलकर सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को बताया कि वह कैसे फ्री में उनकी फिल्म चुप को एन्जॉय कर सकते हैं। सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' की स्क्रीनिंग मुंबई के अलावा अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, कोची, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई इन 11 शहरों में होगी। आज 12 बजे से फिल्म की बुकिंग ओपन हो रही है। 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग ही 'साइको थ्रिलर' फिल्म 'चुप' के लिए बुकिंग कर सकते हैं। एक यूजर 2 से अधिक टिकट बुक नहीं कर सकता है। उपलब्धता के आधार पर ही लोगों को फ्री टिकट मिल पाएंगी। फिल्म की टिकट आप बुक माय शो पर जाकर बुक कर सकते हैं। 'चुप' की स्क्रीनिंग आप फिल्म रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को एन्जॉय कर सकते हैं। सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म 'चुप' 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म ने सनी देओल एक लम्बे समय के बाद पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, तो वही दुलकर सलमान का फिल्म में क्या किरदार होगा इस बार अभी भी सस्पेंस कायम है। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |