
Dakhal News

गरीब फुटपाथियों की व्यवस्था करें फिर मेला लगाएं
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रशसन के रवैये से नाराज हैं उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सात दिवस के अंदर गरीब फुटपाथियों के लिए प्रशासन व्यवस्था करे अन्यथा मैहर में माँ शारदा का मेला बंद कराया जाएगा
प्रशासन द्वारा देवी धाम मैहर में जिस तरह से गरीब फुटपाथियों को बिना व्यवस्थित किये हटाया जा रहा है उससे विधायक नारायण त्रिपाठी का पारा चढ़ गया है मेला की व्यवस्थाओं के मद्देनजरअतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ये माई का धाम है माई के चरणों मे वर्षो से ये गरीब अपना जीवन बसर कर रहे है इनके जीवन यापन का कोई दूसरा सहारा नही है ये देवीधाम है जहां लोग पलते है गरीबो को हटाकर देवी धाम को सिंगापुर नहीं बनाया जा सकता इसलिए इनकी बिना समुचित व्यवस्था किये इनके मुँह का निवाला छीनना उचित नही बेरहमी से इनके ऊपर प्रशासनिक हंटर चलाना उचित नही जहाँ हंटर चलाने की वास्तव में जरूरत है वहा जिला कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं त्रिपाठी ने कहा कि गरीब बेबस लोगो के साथ अन्याय हरगिज बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर प्रशासन सात दिवस के अंदर इन फुटपाथियों की व्यवस्था नहीं करता तो मेला कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |