Dakhal News
21 January 2025छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मचा जोरदार हंगामा, आठ छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा मचा हुआ है मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हो गया इस घटना के बाद 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की है इनमें से एक की हालत नाजुक है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है पता चला है एक छात्रा ने ही ये वीडियों बनाकर अपने बॉय फ्रेंड को भेजा और उसने इन आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया मोहाली की चडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक बड़ा कांड हो गया है जिससे कई छात्रों की जान पर बन आयी हैं एक छात्र द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने के बाद इस काण्ड का खुलासा हुआ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्ड होस्टल से 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर वायरल किए गए इस घटना के बाद से पीड़ित लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं जिन लड़कियों का वीडियो लीक किया गया उनमें से कुछ छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश भी की, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है हालांकि पूरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की अलग ही कहानी बता रहा है अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो बनाकर वायरल किए जाने वाली बात गलत है और किसी छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश भी नहीं की है जिस छात्रा ने यह आरोप लगाया है, उल्टा वही अपने वीडियो बनाती थी जबकि हॉस्टल की वार्डन का एक वीडियो सामने आया है जो सारा सच बयान कर रहा है।आपत्तिजनक वीडियो लीक विवाद पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सोम प्रकाश ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा है कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच की जा रही है मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए आई हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
यूनिवर्सिटी की लड़कियों का कहना है कि आरोपी छात्रा वीडियो बनाती थी और शिमला में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत ले लिया है पता लगाया जा रहा है कि वो ऐसा क्यों करती थी? क्या लड़का उसको ब्लैकमेल कर रहा था? साथ ही पुलिस की कोशिश है कि लड़कियों के इन आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से हटाया जाए मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा ने वीडियो बनाए और प्रसारित किए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन छात्राओं के वीडियो वायरल हुए और जिसने वायरल किए, वो सभी एमबीए में पढ़ती हैं आरोपी छात्रा लंबे समय से वीडियो बना रही थी और अपने दोस्त को भेज रही थी उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा और उसके बाद हंगामा शुरू हुआ सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर बाहर आ गई और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाने शुरू कर दिए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
Dakhal News
18 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|