
Dakhal News

पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रौतेला ने अपना हाल ए दिल बयां किया है। क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनके रिश्ते और फिर उनसे माफी मांगने का उर्वशी का वीडियो काफी सुर्खियों में रहा। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ अपने एडिटेड वीडियो को लेकर भी उर्वशी नेटीजंस के निशाने पर थीं। फिलहाल उर्वशी अपने नए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। एक तस्वीर साझा कर उन्होंने ऐसी लाइनें लिखी हैं, कि लोगों को ऋषभ पंत की याद आ गई। अक्सर ग्लैमरस अंदाज में दिखने वाली उर्वशी ने सिंपल साड़ी में इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले एक पोस्ट शेयर की। फोटो कुछ ज्यादा क्लियर नहीं है। उनके गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और चेहरे पर मायूसी दिख रही है। मानो यह किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट से ली गई तस्वीर हो। उर्वशी के पीछे किसी मेकअप आर्टिस्ट का हाथ भी दिख रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिस यूनिवर्स (उर्वशी 2012 और 2015 में मिस यूनिवर्स बनी थीं) ने लिखा, 'मौत से पहले भी एक मौत होती है। देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |