Dakhal News
21 January 2025मुख्यमंत्री शिवराज जी बहुत निराशा हैं बेचैनी हैं गुस्सा तो मध्यप्रदेश की जनता में उबाल खा रहा हैं एक सवाल बार बार मन में आ रहा हैं की आखिर क्यों आपका खौफ अपराधियों के मन में नहीं हैं पुरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश ही हैं जिसके मुख्यमंत्री बच्चियों के मामा हैं मामा आपके रहते बच्चियाँ सुरक्षित क्यों नहीं हैं क्या इसका जवाब हैं आपके पास जब आप मंचों से ललकार कर कहते हैं की अपराधियों की खैर नहीं जो बच्चियों की तरफ आँख उठाकर देखेगा उसे निस्तेनाबूत कर दिया जायेगा क्या आपका कहा एक एक शब्द बेईमानी हैं अगर सच होता तो 3 साल 6 माह की नर्सरी में पढ़ने वाली छोटी बच्ची दुष्कर्म का शिकार ना हुई होती सोचिये जरा कल्पना कीजिये की जब बच्ची की माँ को पता चला होगा तो माँ का कलेजा कैसे फटा होगा बच्ची की माँ ने किन शब्दों में बच्ची के पिता को बच्ची की पीड़ा बयान की होगी सुनकर पिता के सर पर आसमान गिरा होगा माँ ने कैसे कांपते हाथों और कांपती जुबान से शिकायत पुलिस से की होगी पहले आप सुनिए की माँ के द्वारा लिखाई FIR का हर एक शब्द जो हर जिम्मेदार को शर्मिंदा करने के लिए काफी हैं महोदय निवेदन है कि मैं बावड़िया कलां भोपाल में निवास करती हूं। मेरी बेटी उम्र 3 साल 6 माह जो कि बिलाबॉन्ग स्कूल नीलबड़ भोपाल में नर्सरी में पढ़ती है। मेरी बेटी स्कूल की बस से आना-जाना करती है बस पीले रंग की है जिस पर स्कूल का कोड नंबर 54 लिखा है। जिस बस से मेरी बेटी आना-जाना करती है जो बस चालक उस बस में आता है उसे मेरी बेटी अंकल कहकर बुलाती है और उसे पहचान लेगी। दिनांक 8 सितंबर 2022 को मेरी बेटी स्कूल बस से स्कूल से 1:30 बजे घर आई और मेरे पिता मेरी बेटी को घर लेकर आए तो मेरी बेटी की ड्रेस बदली हुई थी। जब की बच्ची की टीशर्ट गंदी व गीली नहीं थी। फिर मैंने अपनी बेटी से पूछा कि आपकी ड्रेस किसने बदली तो बताया कि बस के अंकल ने बदली तो फिर मैंने बेटी के बैग को चेक किया।
बेटी की टीशर्ट पर ना तो उल्टी थी और ना ही वह गीली थी। फिर मैंने बेटी की क्लास टीचर पूजा चौहान को उसके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और पूछा कि मेरी बेटी की ड्रेस चेंज हुई है? क्या बेटी की ड्रेस स्कूल में बदली गई है तो मैडम ने बताया कि आपकी बेटी स्कूल से ड्रेस में ही गई है। फिर मैंने यह बात अपने पति को बताई थी। मेरे पति ने स्कूल के प्रशासन से बात किया। उन्होंने भी ड्रेस बदले वाली सही बात नहीं बता पाए, फिर मैंने और मेरे पति ने रात को 8 बजे के लगभग मेरी बेटी वॉशरूम गई तो हम दोनों ने बच्ची से पूछा कि आपको स्कूल या बस में कोई बैड टच करता है तो बेटी ने बताया कि बस अंकल बैड हैं, वह मुझे परेशान करते हैं और बैड टच करते हैं। तो मेरे पति और मैंने बेटी से पूछा कि कहां टच करते हैं तो बेटी ने बताया कि मेरे लिप्स को चाटते हैं।
मेरे सामने प्राइवेट पार्ट को फिंगरिंग करते हैं एवं चेस्ट को हाथ से टच करते हैं। मेरे चेहरे पर भी हाथ फेरते हैं। फिर 9 सितंबर 2022 में तथा मेरे पति बेटी के स्कूल में नीलबड़ गए और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की। उन्हें यह घटना बताई तो उन्होंने दो मैडम को बुलाया तथा बस में जो दीदी जाती थी उन सभी को हमारे सामने बुलाया। उनसे पूछताछ की एवं CCTV कैमरे के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज हम तीन-चार दिन में डिलीट कर देते। फिर मैंने उन तीनों में मैडमों से पूछा कि आप किस हालात में ड्रेस बदलते हो तो मैडम ने बताया कि अगर बच्चा उल्टी कर देता या पेशाब कर देता है या पॉटी करता है तो ड्रेस बदल देते हैं। मैंने और मेरे पति ने कहा कि यह तीनों हालात नहीं थे तो ड्रेस कैसे बदल दी फिर मैंने और मेरे पति ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर ड्रेस बदली है तो मुझे तथा मेरे पति को क्यों नहीं बताया गया। मैंने और मेरे पति ने प्रिंसिपल से कहा कि 2 हफ्ते पहले भी मेरी बेटी ने मुझे प्राइवेट पार्ट पर हाथ रख कर बताया था कि मुझे दर्द हो रहा है तो मैंने उस समय ध्यान नहीं दिया था, लेकिन 8 सितंबर 2022 की घटना जब बेटी ने बताई की बस अंकल द्वारा मेरे लिप्स को चाटकर एवं उसके सामने प्राइवेट पार्ट के फिंगर करना तथा चेस्ट को हाथ से बुरी नीयत से टच किया गया है अतःबिलाबॉन्ग स्कूल नीलबड़ भोपाल के बस चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनेकी कृपा करें।
हम जाते हैं जिसने भी इस FIR को सुना उसकी रूह कांप उठी मगर क्या मुख्यमंत्री जी आप और आपकी सेना की निद्रा टूटी ये आपके प्रदेश का सच हैं आपका प्रशासन आपका शासन सोया रहता हैं मुख्यमंत्री जी ये मामला अगर किसी आम स्कुल का होता तो पूरा स्कूल प्रबंधन अब तक सीखचों के पीछे होता मगर ये मामला तो बड़े नामी बड़े पैसे वाले और रुतबे वाले स्कुल का हैं शायद इस लिए अभी तक इस अपराध को छुपाने वाला बिलाबांग स्कूल प्रबंधन सलाखों के बहार हैं अपराधियों में खौफ होता तो बच्चियों की आबरू आपके प्रदेश में ना लुटती माना की आपका सपना हैं की आपका प्रदेश हर चीच में अव्वल रहे मुख्यमंत्री जी बाकि चीजों का तो नहीं पता मगर आपका मध्यप्रदेश महिला अपराध में नंबर वन जरूर हैं मुख्यमंत्री जी छोड़िये सब कुछ छोड़िये बयान बाजी अब भी अगर कुछ नहीं किया तो मध्यप्रदेश में बच्चियों केजन्म के साथ एक दर भी पैदा होगा की मध्यप्रदेश में लाड़ो तू क्यों आयी।
हम आपको बता दें की मामला क्या हैं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है नीलबड़ स्थित बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली नर्सरी की छात्रा से स्कूल बस के ड्राइवर ने बस में ही दुष्कर्म किया बच्ची घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे ये देख मां हैरान हुई माँ को कुछ गलत होने का शक हुआ बाद में उन्हें बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए उन्होंने बच्ची से पूछा कि आपको कोई बैड टच करता है तो बच्ची ने बताया कि बस के ड्राइवर अंकल बुरे हैं, वो बैड टच करते हैं इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया स्कूल प्रबंधन ने पुरे मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल ने कितनी बेशर्मी से अपनी सफाई देते हुए पल्ला झड़ने की कोशिश की हैं ? छोटे बच्चों के बैग में घर की एक ड्रेस भी रखकर भेजी जाती है स्कूल प्रबंधन ने अपनी जांच में पेरेंट्स को बताया कि बच्ची जिस स्कूल बस से घर जाती है उसमें एक दीदी भी रहती है 8 सितंबर को बस में बच्ची ने पानी पिया तो उसके कपड़े गीले हो गए थे बस की दीदी ने बच्ची के कपड़े बदले थे ड्राइवर की कोई गलती सामने नहीं आई है बच्ची विराशा हाइट्स स्टॉप पर उतरती है, इसके बाद बस में दो बच्चे और थे पानी पीने में गीले हुए थे कपड़े, आया दीदी ने बदले थे कपड़े बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल का कहना है किपुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही हम स्कूल में ड्राइवर को रखते है बस में पानी पीने के दौरान कपड़े गीले होने पर आया दीदी ने बच्ची के कपड़े बदले थे, ड्राइवर ने नहीं पुलिस की जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस जो जानकारी मांग रही है वह उपलब्ध कराई जा रही है। आगे भी सहयोग करेंगे। फ़िलहाल अपराध गंभीर हैं महिला थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है उस पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही बस की दीदी से पूछताछ की जा रही है पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा हैं की इस पुरे मामले में स्कूल का दोष साफ़ नजर आ रहा हैं इसलिए स्कूल पर भी कार्यवाही होगी स्कूली शिक्षा मंत्री जी आप आज तक इन बड़े मनमानी करने वाले स्कूलों पर नकेल नहीं कास पाए जो फ़ीस के नाम पर माँ बाप का खून चूस लेते हैं अपने ही नियम कानून पर चलते हैं आपके नियमो की धज्जिया उड़ाते हैं एडमिशन के नाम पर मंत्री से लेकर प्रशासन की नाक रगड़वा लेते हैं मंत्री जी काश आप सरकारी स्कूलों की दशा सुधार देते तो आज
भस्मासुर जैसे इन बड़े स्कूलों पर आपको कार्यवाही की बात ना करनी पड़ती नन्ही जान से दुष्कर्म का ये मामला अब मध्यप्रदेश की विधानसभा|तक पहुँच गया हैं ऐसे मामलों पर सरकार के पास जुबानी जमाखर्च के आलावा कुछ नहीं हैं मामला गंभीर हैं इस लिए विपक्ष भी आक्रामक हैं कांग्रेस विधायक हिना कावरे ने कुछ गलत तो नहीं कहा जरा इस बात पर भी ध्यान दीजिये की कानून बनाने से कुछ नहीं होता उसका पालन भी करना पड़ता हैं हर घटना के बाद अचनाक सरकार की कुम्भ करणी निद्रा टूट जाती हैं बतौर रस्म आदायगी नियम कानून की बात करने लगते हैं जैसे परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत कर रहे है की बसों में कैमरे लगाएंगे तो मंत्री जी आपको बतादे दी बसों में कैमरे लगाने का नियम बहुत पहले से हैं मगर वसूली से फुर्सत मिले तो आपके विभाग के कारिंदे बसों के कैमरे और सुरक्षा की और ध्यान दे पाए अब जरा संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को सुनिए जो कह रही हैं की उनकी सरकार में सब कुछ ठीक हैं समस्या तो समाज में हैं मगर मंत्री जी सरकार में अगर सब कुछ ठीक हैं तो जिस समाज की आप बात कररही हैं उस समाज के असामाजिक तत्वों में आपकी सरकार का खौफ क्यों नहीं हैं। कहने को मध्यप्रदेश ने ऐसे घिनौने अपराधियों को फांसी पर लटकाने का प्राबधान किया हैं मगर दुर्भाग्य हैं की अब तक बच्चियों से दुष्कर्म करने वाला एक भी अपराधी फंसी पर नहीं चढ़ा ये सिस्टम का सबसे बड़ा फेलियर हैं ऐसे मामलो को कोर्ट में फ़ास्ट ट्रैक में चलने की बात भी हमारे मध्यप्रदेश में होती हैं मगर नतीजा वही तारीख पर तारीख गवाह और साक्ष्य की दुहाई देता नजर आता हैं और ये घिनोने अपराधी फिर किसी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं
Dakhal News
13 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|