
Dakhal News

बायकॉट ट्रेंड, नेगेटिव रिव्यू और रणबीर-आलिया के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बावजूद 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म न केवल हिंदी में बल्कि अन्य भाषाओं में भी कमाल दिखा रही है। यही कारण है कि अयान मुखर्जी की फिल्म ने मात्र तीनों दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली है। जी हां, 9 सितंबर को रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र' के हिंदी वर्जन ने रविवार तक 111.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्मों के हिंदी संस्करण ने तीन दिनों के अंदर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर की आरआरआर, रणबीर कपूर की संजू, ऋतिक रोशन की वॉर, आमिर खान की धूम 3 व दंगल और शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर का नाम शामिल है। इसके अलावा सलमान खान की टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो जैसे फिल्में भी तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |