Patrakar Priyanshi Chaturvedi
यश,पूजा, अल्लू अर्जुन के नाम हुआ SIIMA का शाम
शनिवार को दसवें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) का आयोजन किया गया। बेंगलुरु में हो रहा ये अवॉर्ड शो दो दिनों तक चलेगा। जहां तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। सीमा के पहले अवॉर्ड नाइट में पुष्पा के अल्लू अर्जुन से लेकर केजीएफ के यश तक लगभग सभी बड़े स्टार्स ने शिरकत की। सीमा में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जलवा रहा। उन्हें इस साल इवेंट में फिल्म 'पुष्पा' के लिए कई नॉमिनेशंस और अवॉर्ड्स अपने नाम किए। पुष्पा के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर(तेलुगु) का अवॉर्ड भी जीता। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया। SIIMA ने उन्हें फिल्म युवरत्ना के लिए बेस्ट एक्टर(कन्नड़) के अवॉर्ड से नवाजा। कन्नड़ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश भी शाम की सबसे बड़ी हाइलाइट रहें। सीमा में उन्होंने पत्नी राधिका पंडित के साथ शिरकत की। व्हाइट आउटफिट में यश ने रॉकी भाई स्टाइल में ग्रैंड एंट्री की। साथ ही सीमा 2022 में पूजा हेगड़े भी शाम की सबसे चमकती स्टार रहीं। मोस्ट एलिजिबल बैचलर में अपने काम के लिए पूजा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें यूथ आइकॉन साउथ (फीमेल) अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |