Dakhal News
21 January 2025बघेली भाषा में कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति
भोपाल में बघेली नाटक छाहुर का मंचन किया गया छाहुर नाटक में कलाकारों ने बघेली भाषा में संवाद के साथ बेहतरीन प्रस्तुति दी इस नाटक में एक राज्य के अकाल और उसके द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों को दिखाया गया इसके साथ ही नाटक में छाहुर और बबुली के प्रेम प्रसंग को भी दिखाया गया
भोपाल के शहीद भवन में सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर ने बघेली भाषा में छाहुर का मंचन किया छाहुर का निर्देशक आनंद मिश्रा ने किया है छाहुर मध्यप्रदेश के बघेलखंड का प्रचलित लोक नाट्य है जो दीपावली से गोपाष्टमी के बीच खेला जाता है यह लोक नाट्य मूल रूप से गायिकी अंदाज में होता है नाटक में दिखाया गया कि एक राज्य में अकाल पड़ता है तब एक गाँव में रह रहे छाहुर ने राजा को लगान देने से मना कर दिया जिस पर नाराज राजा ने छाहुर की गाय भैंसों को अपने कब्जे में ले लिया जिसको छुड़ाने के लिए छाहुर राजा की हवेली पर जाता है जहां उसको राजा की बेटी बबुली से प्यार हो जाता है बाद में छाहुर अपनी गाय भैंसों को वापस लाता है और अपनी प्रेमिका बबुली से शादी करने के लिए राजा से लड़ाई करता है जिसमे गाँव वालों ने उसका साथ दिया नाटक का मंचन बघेली भाषा में किया गया नाटक को लोगों ने खूब पसंद किया
Dakhal News
10 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|