Dakhal News
21 January 2025परिवार का आरोप फौजी को फंसाया गया
रीवा के वीर सपूतों ने जब भी समय आया देश के लिए कुर्बानी दी लेकिन आज भूतपूर्व सैनिक कमांडो अरुण गौतम का परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है परिवार ने कलेक्टर और रीवा एसपी से रासुका हटाने की गुहार लगाई है रीवा में आर्मी के रिटायर्ड फौजी का परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है परिजनों ने ग़लत तरीके से लगाए गये रासुका को हटाने के लिये कलेक्टर और रीवा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है परिजनों का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर रासुका की कार्रवाई की गई है वहीं रिटायर्ड फौजी भी गौतम के समर्थन में एसपी कार्यालय में न्याय के लिए पहुंचे बताया जा रहा है कि अरुण यादव का परिवार हमेशा लोगों की मदद करता आया है परिवार ने दो दर्जन गरीब बच्चों को भी गोद लिया था वहीं अब एफ आई आर दर्ज होने के बाद त्योंथर की जनता में भी काफी आक्रोश है जनता ने चाकघाट थाने में गिरफ्तारी का विरोध जताया है लोगों का कहना है कि कमांडो अरुण गौतम ने बिजली कार्यालय में जनता के हक की लड़ाई के लिए अनशन किया था जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने षड्यंत्र कर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया कई मामले उनके खिलाफ दर्ज कर लिए गए इसके साथ ही बिना औचित्य के NSA लगा दिया गया ... इसी को लेकर परिवार ने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है
Dakhal News
7 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|