
Dakhal News

शुक्रवार को रिलीज हो रही ब्रह्मास्त्र के बाद इस साल दिसंबर के आखिरी पखवाड़े में ऐसी 5 फिल्में आने वाली हैं, जिनमें बड़े स्टार्स हैं और इनका बजट भी काफी बड़ा है. इसमें बॉलीवुड की फिल्मों की टक्कर हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म से भी है. सारी फिल्में एक-दूसरे के साथ या आस-पास रिलीज के कारण टकराएंगी. जिससे निश्चित ही बॉलीवुड को आर्थिक नुकसान होगा क्योंकि कोई दर्शक पंद्रह दिन में पांच फिल्में थियेटर में जाकर नहीं देखेगा. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में निर्माता मिल-बैठ कर कोई रास्ता निकालें. कुछ फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ जाए. ट्रेड के जानकारों का मानना है कि कम से कम दो बॉलीवुड फिल्मों को कदम पीछे खींचने पड़ेंगे.सबसे बड़ी समस्या 23 दिसंबर की आ रही है. 25 दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड शुरू होने वाला है और बॉलीवुड की तीन फिल्में लाइन में हैं. सर्कस, गणपत-पार्ट 1 और मैरी क्रिसमस. अब मैरी क्रिसमस के पीछे हटने का सवाल नहीं क्योंकि इसकी थीम यही त्यौहार है. फिल्म में कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विजय सेतुपति हैं. श्रीराम राघवन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित निर्देशित सर्कस ने 23 दिसंबर की डेट पहले ही अनाउंस कर दी थी. रणवीर सिंह और वरुण शर्मा डबल रोल में हैं. जैकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाएं हैं. यह फिल्म शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. दीपिका पादुकोण और अजय देवगन फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करेंगे. तब गणपतः पार्ट-1 का क्या होगा. कृती सैनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख तथा विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है. विकास बहल डायरेक्टर हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |