
Dakhal News

खाद्य सामग्री अखबार में परोसने पर रोक,स्याही और केमिकल से फैल रही बीमारी
भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अखबार में खाने का सामान न लेने की मुहिम शुरू की है यह कदम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है वहीँ छोटे दुकानदारों का कहना है की अख़बार के अलावा अन्य विकल्प महंगे हैं जिससे अख़बार के विकल्प को हटाना फिलहाल आसान नहीं होगा
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए. खाने पीने की वस्तुओं को अख़बार में ना लेने की मुहिम शुरू की है फूड ऑफिसर देवेंद्र दुबे ने बताया की, लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही अख़बार की स्याही और केमिकल से होने वाली बीमारी के बारे में बताया जाएगा इस मुहिम के चलते दुकानदारों को भी निर्देशित किया जाएगा की वह अखबार को बंद कर अन्य विकल्प का सहारा ले इसके साथ अख़बार प्रयोग न करने का शपथ पत्र भी लिया जाएगा वहीं अगर शहर की बात करें, तो भोपाल में कई छोटी-छोटी दुकानें हैं। जहां पर खाने पीने की चीजें आज भी अखबारों में ही मिलती हैंअखबार छोटे छोटे दुकानदारों को सस्ते में मिल जाता है ऐसे में छोटी-छोटी दुकान चलाने वाले
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने नियम काफी सही बनाए हैं लेकिन
अखबार के अलावा अन्य विकल्प महंगे हैं जिसके चलते अखबार का उपयोग बंद नहीं किया जा सकता अब देखना होगा कि, प्रशासन क्या व्यवस्था करता है जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे, और दुकानदारों को भी नुकसान ना हो
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |