
Dakhal News

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर राहत भरी ख़बर आ रही है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की हालत पहले से बेहतर हो रही है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. बता दें कि राजू श्रीवस्तव को दिल का दौड़ा पड़ा था. अचानक उनकी तबीयत खराब होने से उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. कॉमेडियन के भाई और पीआरओ ने हार्ट अटैक होने की तस्दीक थी.राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अब राजू की सेहत में पहले से काफी सुधार है. हालांकि, वो आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं. पीआरओ का कहना है कि 'राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं और ऐसे में इनफेक्शन का ख़तरा बहुत ज़्यादा बना रहता है. कई ख़ास लोग आ जाते हैं जो कि बाहर से आते हैं और उन्हें मिलने से रोकने में कुछ दिक्कतें होती हैं. इन्फेक्शन के डर की वजह से ही डॉक्टरों ने मिलने जुलने पर मनाही की है.'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |