
Dakhal News

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूरऔर आलिया भट्ट बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट् की मानें तो फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बीते दो दिन में शानदार एडवांस बुकिंग के आंकड़े पेश किए हैं। फिल्म ने अब तक देशभर में 65,000 टिकिट्स की बिक्री कर ली है। ये बाहुबली सीरीज और केजीएफ 2 के बाद अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़ें बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे बड़े 3 नेशनल थियेटर चेन्स से ही 50,000 टिकिट्स की बिक्री कर ली है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर के बाद ये अब तक की सबसे बेहतीन एडवांस बुकिंग के आंकड़े किसी बॉलीवुड फिल्म के हैं। इसके बाद दावा किया जा रहा है कि फिल्म आराम से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल कर सकेगीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर इन दिनों खासा बज है। ये फिल्म 9 सितंबर के दिन थियेटर्स पर धमाका करने की तैयारी में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन इस फिल्म ने अच्छे आंकड़े दर्ज कराए थे। दूसरा दिन भी एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा साबित हुआ है। जिसके बाद कयास लगने लगे हैं कि ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को टक्कर देने वाली है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |