Dakhal News
21 January 2025बिक रहा खराब दूध ,केमिकल युक्त आइसक्रीम, प्रशासन के भरोसे न बैठे ,जनता स्वयं जांच करें
खाद्य विभाग गहरी नींद में सो रहा है और भोपाल में खुलेआम खराब दूध और आइसक्रीम का धंधा चल रहा है भोपाल के वीआईपी रोड पर केमिकल युक्त दूध की बोतल बेची जा रही है लोगों को बीमार बनाने वाले इस सामान को लेकर खाद्य विभाग जागरूक हो या न हो पर अपने को बीमारी से बचाने के लिए अब जनता को जागरूक होना पड़ेगा क्या हादसे के बाद ही सरकारी महकमे को एक्शन में आना चाहिए ये सवाल इसलिए की समय रहते सरकारी तंत्र सोता रहता है और हादसे के बाद विभागों की नींद खुलती है आपको बता दें भोपाल के वीआईपी रोड पर मिलावटी खराब दूध , केमिकल मिक्स आइसक्रीम बेची जा रही थी बोतल बंद दूध बच्चों के पीने के लिए बेचा जा रहा जिससे दुर्गंध आ रही थी वहीं कई जगह फुलकी के ठेले , खुली हुई दुकान , और गन्दा खाना जनता को परोसा जा रहा है जो तमाम बिमारियों की वजह बना हुआ है इसके बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही शायद प्रशासन को बड़े हादसे इंतज़ार है उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी मिलावटखोरों पर प्रशासन ने अपनी आँखे मूँद ली है लेकिन अब जनता को अपनी जान बचाने के लिए सजग रहने की जरूरत है फिलहाल एक जागरूक युवक ने ठेले से दूध की बंद बोतलों को खाली कराया और कई लोगों को बीमार होने से बचा लिया लेकिन अब आम जनता को जागरूक रहने की जरूरत है जब भी खाद्य पदार्थ ले स्वयं इसकी जांच कर ले क्यूंकि खाद्य विभाग के अधिकारी तो गहरी नींद में है और सरकार भी हादसे के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी ड्यूटी निभा देगी इसलिए जिंदगी आपकी है और आपको सतर्क ही रहना पड़ेगा
Dakhal News
4 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|