Dakhal News
21 January 2025तेंदुए के शिकार को बाघ ने दबोचा
पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों तेंदुए सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में तेंदुए ने एक बंदर का शिकार किया इससे पहले की इस शिकार को तेंदुआ अपना निवाला बनाता वहां तेज दहाड़ के साथ बाघ आ गया बाघ से डरकर तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया और बेबस होकर शिकार किए गए बंदर को बाघ को ले जाते देखते रहा
पेंच टाइगर रिजर्व सैलानियों को खूब आकर्षित कर रहा है पेंच पार्क प्रबंधन ने फेसबुक पेज "पेंच टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश" में गुरुवार रात एक पोस्ट वीडियो के साथ डाली है जो की अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है वीडियो में एक तेंदुए ने बंदर का शिकार किया और वह उसे खाने ही जा रहा था कि तभी एक टाइगर ने आकर उसके शिकार को दिन दहाड़े उठा लिया बाघ से डरकर तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया और बेबस होकर बाघ को शिकार किए गए बंदर को ले जाते देखते रहा पेंच पार्क प्रबंधन से अपने फेसबुक पेज "पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश" में गुरुवार रात एक पोस्ट वीडियो के साथ डाली है इंटरनेट मीडिया में अनेक लोग इस पोस्ट को साझा कर रहे हैं इस पोस्ट में लिखा गया है कि "एक तेंदुआ द्वारा बंदर का शिकार किया गया, और वह उसे खाने ही जा रहा था कि तभी एक टाइगर ने आकर उसके शिकार को दिन दहाड़े उठा लिया और ऊपर से दादागीरी दिखाईl टाइगर के भय से तेंदुआ दो घंटे तक पेड़ पर बैठा रहाlसूत्रों से पता चला है कि लेपर्ड समुदाय में टाइगर द्वारा की गई चोरी व दादागिरी को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त तेंदुए द्वारा पूरी घटना की शिकायत आल पेंच लेपर्ड एसोसिएशन को की गयी हैl उक्त घटना से संपूर्ण तेंदुआ समुदाय में टाइगर के प्रति रोष है"
Dakhal News
3 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|