जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जम्याई नई ’ का हुआ मंचन

रंग निर्देशक स्व. हबीब तनवीर निर्देशित नाटक का मंचन, नाटक देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ,जमकर की तारीफ, निर्देशक,अभिनेता बालेन्द्र सिंह बालू की अद्भुत अदाकारी

भोपाल में  रंग निर्देशक स्व. हबीब तनवीर निर्देशित नाटक ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ  जम्याई नई ’ का मंचन किया गया जिसमे हिन्दुस्तान के आजाद होने के बाद के विस्थापितों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसकी एक मार्मिक झलक दिखाई गई इस दौरान प्रसिद्द रंगकर्मी बालेन्द्र सिंह बालू  बहुत भावुक नजर आये वहीं इस नाटक में उनकी अदाकारी  की जमकर  तारीफ की गई    

भोपाल के शहीद भवन सभागार में 18 वां राष्ट्रीय रंग आलाप नाट्य महोत्सव शुरू किया गया यह नाट्य महोत्सव 1 से 5 सितम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय रंग आलाप नाट्य महोत्सव के पहले दिन  ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ  जम्याई नई ’ का मंचन हुआ नाटक के लेखक असगर वजाहत , निर्देशक हबीब तनवीर थे जिसकी प्रस्तुति नया थिएटर ने दी आयोजन में मुख्य अतिथि दखल न्यूज़ के मुख्य संपादक अनुराग उपाध्याय  और विशिष्ट  अतिथि  रोजगार निर्माण के सम्पादक पुष्पेंद्र पाल  और वरिष्ठ अभिनेता उदय चंद्रा थे  कार्यक्रम की शुरुआत  दीप प्रज्वलन के साथ  हुई हिन्दुस्तान के आजाद होने के बाद के विस्थापितों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा उसकी एक मार्मिक झलक को  इस नाटक में  बखूबी दिखाया गया नाटक में रतन जौहरी की अम्मा का किरदार प्रसिद्ध  रंगकर्मी बालेन्द्र सिंह (बालू) ने किया  इस नाटक  में सभी पुराने कलाकारों  ने बंटवारे के माहौल को सजीव कर दिया नाटक  देखने बड़ी संख्या में नाट्यप्रेमी मौजूद रहे  पूरा सभागार दर्शकों से खचाखच भरा रहा  जगह न मिलने पर लोगों ने खड़े होकर नाटक को करीब दो घंटे तक देखा और नाटक की समाप्ति पर जमकर तालियां बजाई और सराहना की  लोगों के प्यार पर  बालेन्द्र सिंह बालू काफी  भावुक नजर आये नाटक में  बूढी  दादी के लाहौर छोड़ने के किस्से पर पूरा सभागार इमोशनल हो गया नाटक में अहम् किरदार निभाने वाले और नया थिएटर के डायरेक्टर रामचंद्र सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी और हबीब तनवीर को याद किया 

वहीं समारोह के मुख्य अतिथि दखल न्यूज़ के मुख्य सम्पादक अनुराग उपाध्याय ने कहा कि हबीब तनवीर साहब को कभी नहीं भुलाया जा सकता  उनके निर्देशित नाटक आज भी उनके हमारे साथ होने का अहसास करवाते रहते  है इस दौरान उन्होंने प्रसिद्द  रंगकर्मी बालेन्द्र सिंह बालू की जमकर तारीफ की और कहा बालेन्द्र ने भोपाल में सबकुछ सीखाये उनकी कर्मभूमि रही है रोजगार निर्माण के मुख्य सम्पादक पुष्पेंद्र पाल सिंह ने रंगकर्मी स्व हबीब तनवीर को याद किया और कलाकारों को नाटक के लिए बधाई दी 

Dakhal News 2 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.