
Dakhal News

बाहर सोने वाले गार्डों को निपटा देता था, चार चौकीदारों को सर फोड़ कर मारा
सागर का साइको किलर भोपाल में एक हत्या करने के बाद पकड़ा गया यह सिरफिरा फेमस होने के लिए ड्यूटी के दौरान सोने वाले गार्ड्स पर हमला कर उनकी जान ले लेता था
सागर में एक के बाद एक चार हत्याओं को अंजाम देने वाले सिरफिरे साइको किलर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसे भोपाल के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया गया पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त ये किलर भोपाल के बैरागढ़ इलाके में भी एक हत्या को अंजाम दे चुका है सागर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्यारे को आखिरकार कोहेफिजा इलाके से पकड़ लिया गया पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस तक पहुंची बताया जा रहा है कि उसने बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की सागर पुलिस लगातार उसके पीछे लगी थी आखिरकार उसे लालघाटी इलाके से शुक्रवार सुबह छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया
सीरियल किलर की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए सागर पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी है गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सागर में चौकीदारों की सिलसिलेवार हत्याओं पर दुख जताते हुए पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं को अंजाम देने वाले को पकडने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया था उन्होंने यह हिदायत भी दी थी कि पुलिस शहर के चौकीदारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाए, ताकि सेवा के दौरान वे अधिक सतर्क रहें हैरानी की बात थी कि आरोपी ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को वह मौत के घाट उतार देता था वो फेमस होने के लिए इस तरह के काम कर रहा था
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |