Dakhal News
21 November 2024सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी
टीवी के उन सितारों में से एक थे जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। ये फैंस की ही जिद थी जो मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बना दिया। आज सिद्धार्थ शुक्ला को गए हुए एक साल पूरा हो चुका है। बीते साल आज के ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम देखने लायक था। गुस्सैल होने के बाद भी फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिल खोलकर प्यार किया एक साल बीतने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है जो आज एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर छा गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने ये साबित कर दिया है कि बिग बॉस का ये विनर हमेशा उनके दिलों पर राज करेगा। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।
Dakhal News
2 September 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|