Dakhal News
21 January 2025पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है दतिया
दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पर संस्कृति और खेल विभाग ने एक आयोजन कर जूडो कराटे में अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया...इस दौरान मिश्रा ने दतिया को में मिल रहे अवार्डस को लेकर अधिकारियों की प्रशंसा भी की
छात्राओं को सम्मान देने के बाद संस्कृति विभाग ने मंदिरों के पुजारियों को भेंट स्वरूप वस्त्र दिए नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के तारीफ़ करते हुए कहा की अच्छे विचारों के साथ काम करेंदतिया में पर्यटन के क्षेत्र में वीर सिंह पैलेस और राजसी छतरियों पर काम चल रहा है दतिया में पर्यटकों के लिए पेइंग गेस्ट योजना लागू होने के बाद पर्यटक काफी तादाद में दतिया में आ रहे हैंउन्होंने कहा है अच्छे कार्यों की प्रशंसा होना चाहिए किसी भी घटनाक्रम को घटनाक्रम ही समझना चाहिए किसी भी तरह की अनावश्यक आलोचना मनोबल को कमजोर करती है
Dakhal News
30 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|