
Dakhal News

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत से जुड़ी कई तरह की अपडेट्स लगातार सामने आ रही है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू दिल्ली के एम्स में भर्ती में हैं। तब से लेकर अब तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों उनके होश में आने का समाचार भी सामने आया था। हालांकि, बाद में यह सारी खबरें महज अफवाह निकली।बीते दिनों ये खबर भी सामने आई थीं कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी आंखें खोली और उनके हाथ पांव में मूवमेंट भी देखा गया। लेकिन कोमा में होने की वजह से उन्होंने कुछ सेकेंड के लिए ही ऐसा रिस्पॉन्स दिया था। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव के परिवार के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत में पहले से सुधार है। हालांकि, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही है। वहीं, राजू श्रीवास्तव के भतीजे मयंक श्रीवास्तव ने भी बताया कि कॉमेडियन की हालत अब पहले से सुधर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजू अब डॉक्टर्स के इलाज का रिस्पॉन्स कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |