Dakhal News
21 January 2025पिकअप और 3 आरोपी हिरासत में
परासिया में वन विभाग ने अवैध लकड़ियों से भरा पिकअप पकड़ा और लकड़ी ले जा रहे तीन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है वन विभाग को लगातार लकड़ी तस्करी की शिकायत मिल रही थीपरासिया वन विभाग ने बाघबरधीया जंगल से अवैध लकड़ी की कटाई कर के तस्करी करने वालो को एक पिकप वाहन के साथ पकड़ा इस इलाके में लकड़ी तस्कर चोरी छुपे अवैध रूप से जंगल काटते रहते हैं रेंजर अलका भूरिया के पदस्थ होने के बाद स्टाफों की सहायता से निरन्तर अवैध कटाई पर रोक लगाने में वन अमले को सफलता मिली है
Dakhal News
26 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|