
Dakhal News

कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग भड़कने लगी है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 101 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल नए रेट जारी कर दी हैं। नए रेट के मुताबिक यह शुक्रवार भी राहत भरा है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं। ऐसे में सवाल है कि कब तक पेट्रोल-डीजल का भाव नहीं बढ़ेगा। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कच्चे तेल के रेट में लगातार गिरावट बनी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव अभी स्थिर रह सकते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |