सीएम की वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा

सीएम ने पीएम मोदी को दी हालातों की जानकारी,सीएम ने प्रशासन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अति वर्षा से प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से बाढ़ की जानकारी ली और प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए वहीं सीएम शिवराज ने  प्रधानमंत्री मोदी से भी चर्चा कर  मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जलभराव की विस्तृत जानकारी दी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा मुरैना देवास राजगढ़ गुना मंदसौर भिंड ग्वालियर सहित विभिन्न जिलों के कलेक्टरों से जलभराव को लेकर  चर्चा की और सभी को व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की .उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जलभराव की विस्तृत जानकारी दी मुख्यमंत्री ने बेतवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए विदिशा जिले के क्षेत्रों के बारे में बताया उन्हे रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत कैंपों की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया शिवराज सिंह  ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों रायसेन, गुना, राजगढ़, सागर ,भोपाल सहित अन्य स्थानों की जानकारी से प्रधानमंत्री  को अवगत कराया पानी उतरने के बाद क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे है  युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं  पेयजल की आपूर्ति ,.बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं कई जगह खंभे टूटे हुए है, ट्रांसफार्मर डूबे हुए है, उन्हें ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं अनेक स्थानों पर सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर , पुल पुलिया टूटे है, बह गए है  इन्हे ठीक करने के लिए कहा गया है सीएम शिवराज ने बीमारी न फैले, इसके लिए दवा छिड़काव से लेकर साफ सफाई को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं  मेडिकल टीम गठित कर गांव गांव और शहर पहुंचकर आवश्यक दवाएं बांटने के लिए विभाग को जुटने को कहा गया है युद्ध स्तर पर जुटकर फसलों का नुकसान, मवेशियों का नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है शिवराज ने कहा जो भी जरूरत हो उसका इस्तेमाल करें और व्यवस्था को सुधारेइस मौके पर शिवराज ने विशेष तौर पर रेस्क्यू और राहत कार्यों में विगत 48 घंटो से लगातार जुटे होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दिया 

Dakhal News 24 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.