Dakhal News
21 January 2025सफाईकर्मियों को छुट्टी देकर लोग उतरे मैदान में,हजारों रहवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में की सफाई
इंदौर के लोगों को सफाई पसंद है इसलिए स्वच्छता में इंदौर नंबर वन रहता है इंदौर में सफ़ाईकर्मी ही नहीं, बल्कि शहर का हर नागरिक शहर को साफ़ रखने में हमेशा जुटा रहता है रविवार को वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी पर रविवार को इंदौर नगर निगम के साढ़े सात हजार सफाईकर्मी छुट्टी पर थे इसके चलते इंदौर को साफ करने पूरे शहर में नागरिक और जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए और इंदौर को गंदगी मुक्त कर दिया वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव के प्रकट उत्सव गोगा नवमी पर रविवार को इंदौर नगर निगम के साढ़े सात हजार सफाईकर्मी छुट्टी पर थे इसके चलते इंदौर को साफ करने पूरे शहर में नागरिक और जनप्रतिनिधि झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए और कुछ ही घंटों में पूरा शहर चकाचक हो गया सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहवासियों और जनप्रतिनिधयों ने सफाई अभियान चलाया पाटनीपुरा क्षेत्र में विधायक रमेश मेंदोला और नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव ने भी सफाई में सहभागिता निभाई शहर के हर वार्ड में पार्षदों ने भी आम लोगों के साथ सफाई की महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय और नगर निगम के अधिकारी राजवाड़ा पहुंचे वहां सभी ने मिलकर झाड़ू लगाई और कचरा उठाया क्षेत्र की गलियों में भी सफाई की गई इंदौर के पाटनीपुरा क्षेत्र में भी रहवासी सड़कों पर उतरे और झाड़ू थामकर सफाई की लोग स्वेच्छा से आगे आकर सफाई कर रहे हैं उनका कहना है कि सफाई मित्र साल में सिर्फ एक दिन अवकाश पर रहते हैं इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम शहर को साफ रखें शहर के वार्ड 48 स्थित बड़ी ग्वालटोली चौराहे से स्थानीय पार्षद विजयलक्ष्मी गोहर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की शुरुआत की सफाई कार्य में बैंक के अधिकारी कर्मचारी, व्यापारिक संगठन, शैक्षणिक संगठन व सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल रहे 56 दुकान के आसपास वहां के व्यापारी संघ द्वारा सफाई की गई मेघदूत चौराहे के पास बैंक कर्मचारी व एरोबिक्स क्लब के सदस्य सफाई करने उतरे।
Dakhal News
21 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|