Dakhal News
21 January 2025बहते पानी में यात्रियों को उतारा, छह बहे
रीवा से चली एक बस के चालक ने 15 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी बिना रेलिंग के पुल से बह रहे पानी के बीच जब बस को निकलने की कोशिश की गई तो बंद हो गई बस वाले ने पानी में यात्रियों को उतारा जिसमें से छह यात्री पानी के बहाव में बह गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई चालक की घोर लापरवाही से निजी बस में सवार 15 लोगों की जान खतरे में पड़ गई और एक महिला की मौत हो गई मानिकपुर में बरदहा नदी का पानी बिना रेलिंग के पुल के ऊपर बह रहा था लेकिन बीएस चालक इस पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था बीच में जाकर बस बंद हो गई उसने ब्रेक फेल होने की बात कहकर यात्रियों से उतरने के लिए कहा यात्री उतरकर नदी पार करने लगे इस दौरान छह यात्री बह गए स्थानीय लोगों ने सभी को बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया बस रीवा जिले के डभौरा से सवारी लेकर चली थी चालक ने बस को बिना रेलिंग के पुल को पार कराने का प्रयास किया तो बस तेज बहाव की वजह से अनियंत्रित होने लगी, लेकिन चालक नहीं माना लेकिन बस कुछ दूर चलकर बंद हो गई एएसपी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मामले में बस चालक की गलती साफ़ नजर आ रही है।
Dakhal News
21 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|