Dakhal News
21 January 2025दिग्विजय सिंह ने शनिवार को लिखे पत्र में कहा है कि धार जिले में बने 300 करोड़ के कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार पर अभी तक आपने कोई कार्यवाही नहीं हुई है भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का मन बना लिया है शिवराज सरकार ने । आपके कार्यकाल को भ्रष्टाचारियों का 'स्वर्ण काल' माना जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा है कि कारम डैम मामले में अब तक FIR नहीं होने, किसी की गिरफ्तारी नहीं होने और न किसी बड़े अधिकारियों को अब तक निलंबित किया गया है। ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपए का काम किस आधार पर दिया गया, इस मुद्दे पर भी सरकार की चुप्पी गहरे प्रश्न पैदा करती है। दिग्विजय ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी को काम देने के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को पूर्व में ही संदिग्ध बना दिया था। बाद में कंपनी ने यह काम ग्वालियर की सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी को देकर भारी भ्रष्टाचार किया। ई-टेंडरिंग में आरोपी फर्म राजनैतिक संरक्षण पाकर मनमर्जी करती रही। कांग्रेस के स्थानीय विधायक पांचीलाल मेड़ा ने समय-समय पर घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।दिग्विजय ने लिखा है कि टूट चुके डैम को फोड़कर आपने पानी निकालने का काम कर अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा ली, लेकिन उन किसानों की सुध नहीं ली, जिनके खेत की मिट्टी बह गई। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से खेती कर अपने परिवार का पालन कर रहे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि उनके खेत में लगी फसल के साथ मिट्टी भी बह गई। पानी घरों में घुस गया, जिससे घर का सारा सामान खराब हो गया।
Dakhal News
20 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|