
Dakhal News

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। उनके PRO गर्वित नारंग का कहना है की ,''डॉक्टर्स ने दिमाग के इंफेक्शन को कंट्रोल कर लिया है। उनका हार्ट और बीपी नॉर्मल हालात में है। अभी तक उन्हें एंटीबायोटिक के हैवी डोज दिए जा रहे थे जिन्हे अब कम कर दिया गया है। दोबारा इंफेक्शन न हो, इसके लिए डॉक्टर्स ने ICU में परिजनों की एंट्री भी बंद कर दी है।'' इसी बिच उनके छोटे भाई दीपू बोले की - राजू फाइटर हैं आपकी दुआएं काम कर रही हैं। अच्छी रिकवरी भी हो रही है डॉक्टर 100 परसेंट दे रहे हैं , जल्द जंग जीतकर आपके बीच आएंगे कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। राजू बहुत जल्द ही ये जंग जीतकर आप सबके बीच अपनी कॉमेडी की दुकान वापस खोलने आएंगे और दोबारा आप सबको हसाएंगे।'' इसके साथ ही शेखर सुमन ने ट्विटर करते हुए कहा की उनकी हेल्थ अब ठीक है उन्होंने ट्वीट कर कॉमेडियन के खतरे से बाहर होने की बात लिखी है। शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, ''राजू का नया अपडेट यह है कि वह उस गंभीर स्थिति से बाहर लग रहे हैं, जो पहले थी। सबसे अच्छे डॉक्टर, न्यूरो सर्जन उनका इलाज कर रहे हैं। चीजें बेहतर दिख रही हैं। मुझे लगता है कि राजू की खुद की लड़ने की इच्छा है। हमारी सामूहिक प्रार्थनाएं सर्वशक्तिमान सुन रहा है।'' उन्होंने हाथ जोड़कर इमोजी को जोड़ा और लिखा, ''हर हर महादेव "
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |