
Dakhal News

भविष्य बताने वाले साधु की शरण में पुलिस
कहते है एम पी अजब है और गजब है छतरपुर पुलिस ने इसी कहावत को सही साबित कर दिया दरअसल बमीठा थाना पुलिस एक युवती के हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये भविष्य बताने वाले साधु संतो के दरबार मे पहुंच गई और संत के कहे अनुसार पुलिस ने बिना सबूत और गवाहों के लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर लिया दरअसल मामला छतरपुर के बमीठा थाने का है जहां 28 तारीख को पुलिस के पास एक मामला आया था जिसमे एक सत्तरह साल की युवती का शव कुये मे मिला था और युवती के परिजनो ने गांव के तीन लड़को पर युवती की हत्या कर कुंये मे फेंकने का आरोप लगाया था पुलिस ने मृतिका के परिजनो की शिकायत पर तीनो युवको को हिरासत मे लेकर पूंछतांछ की थी लेकिन यह तीनो युवको की लोकेशन घटना के दिन घटनास्थल पर नही मिलने से पुलिस इस मामले का खुलासा नही कर पा रही थी फिर पुलिस ने भविष्य बताने वाले संत पंडोखर सरकार की शरण ली थाने का एएसआई अनिल शर्मा ने इनके दरबार मे अजीँ लगाई तो पंडोखर सरकार ने पुलिस को हत्या के खुलासे के लिये कुछ क्यू दिये इसी क्यू के आधार पर पुलिस ने तीनो लड़को को छोड़ मृतिका के चाचा तीरथ अहिरवार पर भतीजी की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने खुलासे मे दावा किया था कि आरोपी चाचा को भतीजी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने गला घोंटकर हत्या कर उसे कुये मे फेक दिया था लेकिन मृतिका के परिजनो को पुलिस की यह कहानी पची नही और बमीठा थाना पुलिस इंचार्ज पंकज शर्मा के पास परिजन गये ,तब उन्होनै पीडित के परिजनो को पंडोखर सरकार का यह बीडियो दिखा दिया...जो इस हत्याकांड मे तीनो युवको के आलावा किसी चौथे को हत्या के लिये क्यू दे रहे इसी बीडियो के आधार पर पीडित परिवार को पुलिस की यह कहानी सही नहीं लगी और एसपी को इस मामले मे ज्ञापन देकर थाना पुलिस की इस हरकत की शिकायत की जिसके बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना इंचार्ज पंकज शर्मा को लाईन अटैंच कर दिया है और एएसआई अनिल शर्मा को संस्पेंड कर दिया है इस मामले की जांच के आदेश खजुराहो एसडीओपी को दिये है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |