अनसुलझी हत्या का नहीं मिला आरोपी

भविष्य बताने वाले साधु की शरण में पुलिस  

कहते है एम पी अजब है और गजब है छतरपुर पुलिस ने इसी कहावत को सही साबित कर दिया दरअसल बमीठा थाना पुलिस एक युवती के हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये भविष्य बताने वाले साधु संतो के दरबार मे पहुंच गई और संत के कहे अनुसार पुलिस ने बिना सबूत और गवाहों के लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर लिया दरअसल मामला छतरपुर के बमीठा थाने का है जहां 28 तारीख को पुलिस के पास एक मामला आया था जिसमे एक सत्तरह साल की युवती का शव कुये मे मिला था और युवती के परिजनो ने गांव के तीन लड़को पर युवती की हत्या कर कुंये मे फेंकने का आरोप लगाया था पुलिस ने मृतिका के परिजनो की शिकायत पर तीनो युवको को हिरासत मे लेकर पूंछतांछ की थी लेकिन यह तीनो युवको की लोकेशन घटना के दिन घटनास्थल पर नही मिलने से पुलिस इस मामले का खुलासा नही कर पा रही थी  फिर पुलिस ने भविष्य बताने वाले संत पंडोखर सरकार की शरण ली थाने का एएसआई अनिल शर्मा ने इनके दरबार मे अजीँ लगाई तो पंडोखर सरकार ने पुलिस को हत्या के खुलासे के लिये कुछ क्यू दिये इसी क्यू के आधार पर पुलिस ने तीनो लड़को को छोड़ मृतिका के चाचा तीरथ अहिरवार पर भतीजी की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने खुलासे मे दावा किया था कि आरोपी चाचा को भतीजी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने गला घोंटकर हत्या कर उसे कुये मे फेक दिया था लेकिन मृतिका के परिजनो को पुलिस की यह कहानी पची नही और बमीठा थाना पुलिस इंचार्ज पंकज शर्मा के पास परिजन गये ,तब उन्होनै पीडित के परिजनो को पंडोखर सरकार का यह बीडियो दिखा दिया...जो इस हत्याकांड मे तीनो युवको के आलावा किसी चौथे को हत्या के लिये क्यू दे रहे इसी बीडियो के आधार पर पीडित परिवार को पुलिस की यह कहानी सही नहीं लगी और एसपी को इस मामले मे ज्ञापन देकर थाना पुलिस की इस हरकत की शिकायत की  जिसके बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना इंचार्ज पंकज शर्मा को लाईन अटैंच कर दिया है और  एएसआई अनिल शर्मा को संस्पेंड कर दिया है इस मामले की जांच के आदेश खजुराहो एसडीओपी को दिये है।  

 

Dakhal News 18 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.