Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अनोखी बिटिया का अनोखा जन्मदिन उत्सव,विधायक रामेश्वर ने भी फुल्की खायी और खिलायी
पानी पुरी का धंधा करके वाले अचंल गुप्ता ने अपनी बिटिया अनौखी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया और और आम लोगों को एक लाख से ज्यादा पानी पुरी फ्री में खिलाईं मौके पर इलाके के भाजपा विधायक रामेशवर शर्मा पहुंचे और उन्होंने पानीपुरी खाने के साथ लोगों को भी पानीपुरी खिलाईं भोपाल के बंजारी चौराहा का नजारा अलग दिखा यहां लगने वाला पानी पुरी का ठेला रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था 50 मीटर लंबे टेंट में लोगों की भीड़ थी खुशी-खुशी बच्चे, बड़े व बुजुर्ग पानी पुरी खाते हुए दिखे मौका था पानी पुरी का ठेला लगाने वाले अंचल गुप्ता की बेटी अनोखी के पहले जन्मदिन का बिटिया के जन्मदिन की खुशी में अंचल ने एक लाख पानी पुरी लोगों को निश्शुल्क खिलाईं पानी पुरी खिलाकर उन्होंने समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अनूठा संदेश दिया पानी पुरी का धंधा करके महीने का 15 से 18 हजार रुपये कमाने वाले अचंल गुप्ता ने अपने बेटी का जन्मदिन विशेष तरह से मनाकर यह संदेश दिया कि बेटियां भी वरदान हैं उन्होंने दोपहर दो से छह बजे तक एक लाख एक हजार पानी पुरी खिलाने का लक्ष्य रखा था साढ़े छह बजे तक लोगों ने एक लाख पानी पुरी खाईं वहीं एक हजार पानी पुरी उन्होंने जरूरतमंद लोगों को बांट दीं विधायक रामेश्वर शर्मा भी वहां पहुंचे और अंचल गुप्ता की इस पहल को सराहते हुए उनकी बेटी को आशीष दिया इस अवसर पर विधायक की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल पर अनोखी के जन्मदिन का केक भी काटा गया विधायक शर्मा ने खुद भी स्टाल पर पहुंचकर लोगों को पानी पुरी बांटीं बीते साल बेटी पैदा होने की खुशी में गुप्ता ने 50 हजार निश्शुल्क पानी पुरी लोगों को खिलाई थीं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |