
Dakhal News

सैकड़ो लोगों ने निकाली पैदल यात्रा
सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के खस्ताहाल हालत को देखकर जिले के युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाली गयी यह पैदल यात्रा 5 दिनों के बाद सिंगरौली से चलकर सीधी पहुंचेगी इस यात्रा में जिले के समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कई लोग शामिल हुए इनका मुख्य उद्देश्य है सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाना क्योंकि बीते 10 सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग का काम चालू है लेकिन अब तक यह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं बन सका है आपको बता दें कि सीधी और सिंगरौली को जोड़ने वाला यह एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग है वह बीते 10 सालों से खस्ताहाल बना हुआ है कई कंपनियों को इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने का ठेका दिया गया लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक खस्ताहाल सड़क से राहत नहीं मिली है सांसद विधायक और मुख्यमंत्री तक को रोडो की हालत के बारे में जानकारी है और जब भी बड़े नेता सिंगरौली आते हैं सिर्फ वादा ही करते हैं धरातल पर काम कुछ भी नहीं हो रहा है इसी के विरोध में प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सिंगरौली से चलकर सीधी पैदल यात्रा निकाली आपको बता दें कि इसी राजमार्ग में कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |