
Dakhal News

पटवारी का शव मिला,तहसीलदार की तलाश
सीहोर में बारिश के बीच कार सहित एक तहसीलदार और पटवारी बह गए पटवारी का शव मिला गया है बताया जा रहा है ये दोनों पार्टी करने निकले थे और लौटते वक्त इनकी कार सीवन नदी में बह गई सोमवार रात से लापता तहसीलदार व पटवारी की मंगलवार शाम को लोकेशन के आधार पर कर्बला पुल के पास सीवन नदी में सर्चिंग की जा रही थी, जिनका देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था बुधवार सुबह घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में पटवारी महेंद्र रजक का शव व कार बरामद हुई है जबकि तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश जारी है नरेंद्र सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश तहसीलदार संघ के अध्यक्ष हैं तहसीलदार और पटवारी सोमवार रात अपने घर से कहीं पर खाना खाने जाने की कहकर कार से निकले थे, जब वह सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामले में मंगलवार को एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज से मिली लोकेशन के आधार पर सीवन नदी पर बने कर्बला पुल के पास सर्चिंग अभियान चलाया गया तहसीलदार शाजापुर जिले की तहसील मोहनपुर बढ़ोदिया में पदस्थ है, जबकि पटवारी नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ था बुधवार सुबह जब मंडी पुलिस और एनडीआरएफ का सर्चिंग दल नदी किनारे जांच करता हुआ करीब तीन किमी दूर ग्राम छपरी पहुंचा तो नदी में कार दिखी, जिसे निकालने पर पटवारी महेंद्र रजक का भी शव मिला, जबकि तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश अभी जारी है इस संबंध में टीआइ पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सर्चिंग की जा रही थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |