
Dakhal News

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने गुरुवार को उम्मीद से कम ओपनिंग ली। फिल्म की हालत रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को भी खराब रही और कलेक्शंस में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। हाालंकि, फेस्टिव सीजन के मद्देनजर कलेक्शंस में उछाल आने की पूरी उम्मीद की जा रही थी। ट्रेड जानकारों का पूर्वानुमान है कि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शंस में लगभग 35 फीसदी की गिरावट आयी है। गुरुवार को रक्षा बंधन के अवकाश के बावजूद फिल्म बड़ी ओपनिंग नहीं ले सकी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जिनके आने का इंतजार फैंस के साथ ट्रेड को भी रहता है। पिछले कुछ सालों में आमिर की फिल्में जिस तरह गेम चेंजर मानी जाती रही हैं, उससे सभी को उम्मीदें थीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी और फ्लॉप से जूझ रही इंडस्ट्री को एक राहत देगी। मगर, जब लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में पहुंची तो सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म ने महज 11.50 करोड़ की ओपनिंग ली
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |