
Dakhal News

धार के कारम नदी पर बने बांध में लीकेज
304 करोड़ का निर्माणाधीन डैम फूटने का खतरा,धार में एक निर्माणाधीन बांध बारिश नहीं झेल पाया और उसके टूटने का ख़तरा बना हुआ है 304 करोड़ के इस निर्माणाधीन डैम में जमकर गोलमाल होने की ख़बरें हैं सरकार डेम के रिसाव को रोकने के प्रयास कर रही हैं और इसके डूब में आने वाले इलाकों में एलर्ट जारी कर दिया है वहीँ कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार में निर्माण कार्यों में जामकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसका ये परिणाम है धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है शुक्रवार सुबह भारी मात्रा में बांध के एक तरफ की मिट्टी बहना शुरू हुई और मिट्टी से बनी डैम वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया डेम के फूटने का ख़तरा बना हुआ है इसलिए प्रशासन आसपास के 11 गांवों को खाली करा रहा है इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं कहा जा रहा है इसके निर्माण में जमकर करप्शन किया गया है डैम का पानी जिस नदी में जाएगा उस पर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-3 का पुल है हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की टीम को तैनात किया गया है कारम नदी परियोजना के लिए 4 साल से काम चल रहा है आसपास के 11 गांवों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया गया है रिसाव अगर और बढ़ता है तो पानी गांवों तक पहुंच जाएगा और आसपास के रास्ते भी डूब जाएंगे पानी रिसने की सूचना के बाद डैम के पास भीड़ जमा हो गई पुलिस ने आसपास वाले रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया है और कई लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया है इस पुरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद नजर रख रहे हैं वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर चिंता जाहिर की है कांग्रेस ने कहा है यह सबी निर्माण कार्यों में सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |