
Dakhal News

आमिर खान की नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज हैं। हालांकि सोशल मीडिया लगातार हो रहे बॉयकॉट 'लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड ने अभिनेता की रातों की नींद उड़ा दी है। आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान लोगों से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट भी की थी। ऐसे में बीते दिन हुई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को देखने के लिए कहा है। आमिर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मेरी फिल्म तो देखने जाइए ही, साथ ही 11 को एक और मूवी आ रही है 'रक्षाबंधन।' इस फिल्म में अक्षय कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है। ट्रेलर काफी पसंद आया मुझे, तो आप 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ-साथ रक्षाबंधन भी देखिए।' आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को लोगों ने बॉयकॉट करने की मांग की थी। आमिर खान ने अपने सभी फैंस से 'रक्षाबंधन' देखने के लिए कहा है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |