
Dakhal News

आदिवासी कल्याण एवं उनके संरक्षण की चर्चा
जनजाति सर्वद्धन सप्ताह के तहत जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे ने बालिकाओं को अनेक प्रकार की जानकारियां दी न्यायाधीश चौबे ने बालिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा सभी बालिकाओं को पढ़ लिख कर अपने माता-पिता गांव एवं हॉस्टल का नाम रोशन करना है इसके लिए आपको अच्छी मेहनत करके पढ़ाई करना है। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बालिका छात्रावास सिद्धिकगंज मैं आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण एवं प्रर्वतन के लिए विधिक सेवा योजना ने एक आयोजन किया जहाँ न्यायधीश सुरेश कुमार चौबे ने आदिवासी कल्याण एवं उनके संरक्षण हेतु शासन की योजनाओं एवं कानूनी प्रावधानों की अनेक प्रकार की जानकारी दी न्यायाधीश चौबे ने बालिकाओं से कहा कि यदि आप किसी को कोई भी परेशानी हो तुरंत अपने वार्डन या माता-पिता को बताएं इस अवसर पर छात्रावास परिसर में न्यायधीश सुरेश कुमार चौबे डीपीआरसी अनिल श्रीवास्तव बीआरसी आजाद सिंह राजपूत ने पौधारोपण किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |