मिर्ची बाबा रेप के मामले में गिरफ्तार

धारा 376 के तहत मुक़दमा दायर  

हमेशा विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले  कांग्रेस के स्टार प्रचारक  मिर्ची बाबा को  रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है मिर्ची बाबा पर भोपाल पुलिस और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही की कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है दरअसल भोपाल में एक महिला ने मिर्ची बाबा की खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद एक्शन लेते हुए भोपाल पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार बाबा पर धारा 376 तहत गिरफ्तार किया गया है मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है रात को ग्वालियर के एस एस पी अमित सांघी को भोपाल पुलिस आयुक्त ने सूचना दी कि ग्वालियर के गिरगांव में मिर्ची बाबा भागवत कथा करने आए हैं उन पर एफ आइ आर दर्ज हो गई है एस एस पी सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया देर रात मिर्ची बाबा तक खबर पहुंच ग्ई कि उन पर भोपाल में एफ आइ आर हो गई है बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया - रात में वह टीम लेकर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करने पहुंचे उनके बारे में इनपुट था वह गोला का मंदिर स्थित होटल नारायनम में रुके है पुलिस पहुंची तब तक बाबा फॉरच्यूनर कार से निकल चुके थे थोड़ी दूर ही पुलिस ने  उन्हें पकड़ा  और भोपाल पुलिस  टीम  के सुपुर्द उन्हें कर दिया। 

Dakhal News 9 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.