Patrakar Priyanshi Chaturvedi
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नागा चैतन्य अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ के चलते भी चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता को इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य ने महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के निर्देशक परशुराम संग अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस की तलाश भी कर ली है। बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य के साथ फिल्म ने रश्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर परशुराम ने रश्मिका मंदाना का नाम नागा चैतन्य के अपोजिट फाइनल किया है। इस फिल्म में दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे। मेकर्स हमेशा से ही फिल्म में एक फ्रेश जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे। उन्हें उम्मीद है कि इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के बाद फैंस काफी खुश होंगे। अगर सारी चीजें सही होती है तो यह पहली बार होगा जब नागा चैतन्य और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |