
Dakhal News

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' शुरू करने से पहले कुछ शर्ते रखी थी इसी पर शो के डायरेक्टर अरुण शेष कुमार का कहना है की, वो इसे प्रोफेशनल तरीके से चलते देखना चाहते हैं। दरहसल अरुण शेष कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की "में शो से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर करता हु , उन्होंने बताया कि जब बिग बी शो के पहले सीजन को होस्ट करने वाले थे, तब उन्होंने एक शर्त रखी थी। शो का 14वां सीजन 7 अगस्त से टेलीकास्ट होगा।अरुण कहते हैं, 'जब बिग बी ने इस शो के पहले सीजन को होस्ट किया था, तब ही उन्होंने ये कह दिया था कि मैं सिर्फ एक शर्त पर इस शो में काम करूंगा और वो ये है कि जब इसे प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा। इसलिए हमेशा से हम सभी पर बहुत प्रेशर रहता है कि सेट पर हर चीज एकदम ऑर्गनाइज्ड और तरीके से रहे। इसके साथ माहौल भी एकदम शांत रहे।' उन्होंने ये भी कहा की 'ये शो एक ऐसा शो है, जहां आपका टैलेंट ही आपकी नॉलेज है और आपका टैलेंट ही आपकी किस्मत है। यहां आपको डांसिंग, सिंगिंग या कुछ और एक्टिविटी में माहिर होने की जरूरत नहीं है। आपने जो भी आज तक पढ़ा है, आप वही इस शो में ला रहे हो। वही आपका एक्सपीरियंस है। इस शो में लोग करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज को शेयर करने के साथ-साथ एक बड़ी धन राशि को जीतकर लाइफ में बदलाव लाने के लिए आते हैं।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |