
Dakhal News

डेढ़ सौ यूनिट लीडर ने बनाई रणनीति
कटनी में स्काउट गाइड का विगनर कोर्स आयोजित किया गया जहाँ डेढ़ सौ से ज्यादा स्काउट गाइड यूनिट्स के लीडर बैठे और भविष्य की रणनीति तय की कटनी जिला स्तरीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण उत्कृष्ट महाविद्यालय में किया गया भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जिला आयुक्त स्काउट पृथ्वीपाल सिंह के निर्देश पर यह विगनर कोर्स आयोजित किया गया इसमें कटनी जिले के तीन विकासखंड बड़वारा, ढीमरखेड़ा एवं बहोरीबंद की विभिन्न 150 से अधिक यूनिट लीडर सम्मिलित हुए जहाँ नियम प्रतिज्ञा स्काउट चिन्ह, प्रार्थन झंडा, गीत भूत सिद्धांत, गणवेश आदि के विषय में चर्चा के साथ भविष्य की रणनिति पर विचार किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |