
Dakhal News

कंट्रोवर्सी के बाद फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदल कर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक फोटो भी आया सामने है। इस बात की जानकारी कार्तिक ने कियारा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फिल्म से फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि फिल्म का टाइटल 'सत्यनारायण की कथा' से बदलकर 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया है। बताया जा रहा है की , फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टाइटल चेंज करने का फैसला किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए किया है। पिछले साल फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही इसके टाइटल पर विवाद शुरू हो गया था। कई लोगों ने इसे हिंदू धर्म विरोधी बताया था। जिसके बाद मेकर्स ने कहा था कि हम फिल्म का टाइटल चेंज कर देंगे। क्योंकि, वे किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ ही कार्तिक ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक फोटो कार्तिक आर्यन ने इस लव स्टोरी फिल्म से कियारा के साथ का फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम। #SatyapremKiKatha। इस फोटो में दोनों एक दूसरे को हग किए हुए हैं और काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फिल्म को समीर विध्वंस ने 'सत्यप्रेम की कथा' का डायरेक्शन और फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में कार्तिक-कियारा दूसरी बार एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों 20 मई को रिलीज हुई 'भूल भुलैया-2' में पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए थे। 'भूल भुलैया 2' साल 2022 की अब तक की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 265 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |