Dakhal News
21 January 2025महिला को पकड़कर ले जाने की कांग्रेस ने की निंदा,महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भेंट करने पहुंची कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को उनके निवास पर महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भेंट करने पहुंची इस मौके पर संगीता शर्मा ने कहा कि भाजपा पैसा, पुलिस और प्रशासन के दम पर जनमत को धनमत में तब्दील कर रही है यह लगातार लोकतंत्र की हत्या है बीजेपी नेता महिलाओं की अस्मिता पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा जिला पंचायत के मतदान में महिला सदस्य को मतदान कराने के लिए लेकर गए जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा रामेश्वर शर्मा को महिला पुलिस वर्दी देने पहुंची थीं संगीता शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पैसा, पुलिस और प्रशासन की दम पर जनमत को धनमत में तब्दील कर लगातार लोकतंत्र की हत्या तो कर ही रही है साथ ही महिलाओं की अस्मिता पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रही है रामेश्वर शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन के दौरान जिस तरह महिला अस्मिता का घोर अपमान किया उनका यह आचरण पूरी तरह से अनुचित है यह बेहद निंदनीय और अपमानजनक कृत्य है शर्मा ने कहा कि रामेश्वर शर्मा के इस कृत्य पर कांग्रेसजनों ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें पुलिस की वर्दी सौंपना चाहा किंतु पुलिस बल ने शर्मा के निवास पर जाने नहीं दिया संगीता शर्मा ने कहा विधायक शर्मा ने हमारे ऊपर हमला कराने के उद्देश्य से किराये की महिलाएं बुलाकर बंगले के भीतर बिठा रखी थी लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सकीं पुलिस ने हमें गिरफ्तार करने की कोशिश की।
Dakhal News
31 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|