Dakhal News
21 January 2025सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी ,RES चौकीदार निलंबित
छतरपुर में जनपद पंचायत कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है दफ्तर को मयखाना बनाने वालों को निलंबित कर दिया गया है छतरपुर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है छतरपुर के जनपद पंचायत कार्यालय को मयखाना बनाने पर कलेक्टर संदीप जीआर ने एक्शन लिया है कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 2 हरिशंकर सेन को निलंबित कर दिया है वही जिला पंचायत सीईओ ने RES के चौकीदार रामबगस रैकवार को निलंबित कर दिया है बताया जा रहा है कि ये दोनों कार्यालय मे बैठकर रात मे शराब पी रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।
Dakhal News
30 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|