
Dakhal News

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ अपनी शादी पर बात की उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जो लोग उनसे बाद में मिले उन तक की शादी हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस की शादी डिले होती जा रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस साल यानी की 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी। मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा ऋचा ने की , "जब भी हम शादी करने का सोचते हैं, तभी कोविड का एक नया वेरिएंट आ जाता है इससे पहले 2020 में हमने शादी के लिए जगह भी बुक कर दी थी, लेकिन कोविड की फर्स्ट वेव आ गई और लॉक डाउन लग गया। पिछले साल फिर से फरवरी में हमने प्लान किया था, लेकिन भारत में दूसरी वेव का एक्सपीरियंस तो बेहद ही खराब था। इसके साथ ही "ऋचा ने कोर्ट मैरिज के सजेशन पर भी रिएक्ट करते हुए कहा की , "हां कुछ ऐसा ही लग रहा है। जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी शादी भी हो गई। बाद में देखते हैं किसकी कितनी टिकती है। ऐसा क्या है, फिनिश लाइन पर मिलेंगे। हमें इस साल शादी करनी है और हम उसके लिए कुछ न कुछ करके वक्त निकाल लेंगे। उन्होंने ये भी बताया की 'फुकरे 3' में ऋचा और अली दोनों साथ में नजर आएंगे। मृगदीप सिंह लांबा के द्वार निर्देशित फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है । वहीं अली फजल 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन में दिखेंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा और इशा तलवार भी लीड रोल में होंगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |