
Dakhal News

यशराज बैनर की फिल्म ‘शमशेरा’ अपने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी रफ्तार पकड़ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘शमशेरा’ का पहला वीकेंड अच्छा गुजरा है. ओपनिंग डे पर 10.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने रविवार यानि अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ 30 करोड़ से अधिक का आकड़ा पार लिया है.आपको बता दें कि रणबीर कपूर संजय दत्त ( और वाणी कपूर जैसे स्टार्स से सजी ‘शमशेरा’ 150 करोड़ की लागत में बनी है. फिल्म करीब 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. डायरेक्टर करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच लंबे समय से बज बना हुआ था. फिल्म की सबसे खास बात ये रही हैं जहां रणबीर ने चार साल बाद इससे बॉलीवुड में वापसी की, तो वहीं डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने 7 साल निर्देशन की दुनिया में लौटे थे. ऐसे में फैंस को इन सभी से काफी उम्मीदें रही हैं. वहीं फिल्म को हिट बनाने के लिए मेकर्स और टीम ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के बारे में,अगर पिंकविल की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तीन दिन में 31 करोड़ रुपये कमाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार यानि अपने तीसरे दिन 10.40 करोड़ रुपये तक की कमाई की. हालांकि कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रविवार को ‘शमशेरा’ ने 11.50 से 12.50 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |