
Dakhal News

SI ने सुनाया अपना दुखड़ा ,पुलिस पर भी आरोप
ग्वालियर पुलिस के एसआई अतर सिंह कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है एसआई ने वीडियो जारी कर पिटाई का दुखड़ा सुनाया इस मौके पर उन्होंने थाने के साथियों पर भी आरोप लगाए और कहा पिटाई के दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की अब वे भी किसी की मदद नहीं करेंगे शहर में बीच सड़क पर सब इंस्पेक्टर की पिटाई की जाती है और मामले में विभाग ने पल्ला झाड़ लिया पिटाई के शिकार एसआई ने वीडियो जारी अपना दुखड़ा सुनाया है मुरार थाने के एसआई अतर सिंह कुशवाह ने विभाग से सहयोग न मिलने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार मुरार के 7 नंम्बर चौराहा पर गुरुवार को ये घटना हुई थी कार सवार युवक को टोकने पर एसआई की जमकर पिटाई कर दी गई थी कार सवार मोनू गिल नाम के युवक ने पिटाई की थी घटना के बाद आरोपी युवक कार छोड़कर भाग निकला था आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है लेकिन एसआई ने पिटाई को लेकर कहा कि ” आज के बाद थाने के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटेगी तो मैं बिल्कुल भी नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे साथ घटना घटी तो थाने का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा मैं चिल्ला चिल्ला के परेशान हो गया, इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा यह बहुत बड़ी दुर्दशा है, यह पुलिस की विडंबना है पुलिस इसी तरह पिटेगी अगर पुलिस इसी तरह की हरकत करेगी पुलिस दूसरों का मजाक उड़ाएगी तो इसी तरह पिटेगी”
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |