Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अभिनेता कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उनके नानी का रविवार को निधन हो गयाl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नानी और बेटी के साथ की एक तस्वीर शेयर कर भावुक नोट लिखा हैl रविवार को कुणाल खेमू ने नानी और उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने बताया है कि उनकी नानी का देहांत हो गया हैl इसपर करण जौहर, नेहा धूपिया और श्वेता बच्चन ने दुख प्रकट किया है कुणाल खेमू ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'नानी का निधन हो गयाl हम उन्हें माजी कहकर पुकारते थेl उन्होंने यह नाम कमाया थाl उन्होंने हमें बहुत प्यार किया और वह हमारी मां की तरह थीl वह हमारे लिए कड़ी मेहनत करती थीl हम जब भी उनके साथ होते, खुश होते थेl मेरी उनके साथ अच्छी यादें हैंl वह मुझे खाना खिलाती थीl मेरा ध्यान रखती थीl ऐसी चीजें खरीदकर देती थी, जो मेरे माता-पिता नहीं खरीदते थेl उन्हें मुझपर विश्वास थाl वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती थीl वह बहुत खुश रहने वाली और अच्छी महिला थी मैंने उन्हें कभी रोते हुए नहीं देखा वह हमेशा व्यस्त रहती थी वह मुझे बहुत अच्छा खाना खिलाती थी मैं उन्हें हमेशा याद करूंगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |