Dakhal News
रणबीर कपूर की 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म शमशेरा को रिलीज के साथ फ्लॉप का टैग मिल गया। कहा जा रहा है शायद ही कोई ऐसी फिल्म हो जिसे रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया। वहीं, बात कमाई की करें तो पहले दिन फिल्म ने महज 10 करोड़ रुपए ही कमाए। जबकि इस फिल्म से सिर्फ यशराज फिल्म्स को ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर को भी बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी लीड रोल में है। बता दें कि यशराज फिल्म्स की यह लगातार चौथी फ्लॉप साबित हुई। इससे पहले बंटी और बबली, जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बता दें कि शमशेरा को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया। कहा जा रहा है कि इसमें हिंदू धर्म का अपमान किया है, जो फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा की फ्लॉप होने वजह खराब स्क्रिप्ट भी माना जा रहा है। क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म की कहानी दमदार नहीं थी, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचकर ला सके। फिल्म के स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है। रणबीर कपूर ने अपनी अदाकारी में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन दर्शक फिल्म से खुद को कनेक्ट ही नहीं पाए। फिल्म की कहानी कहीं-कहीं छूटी नजर आई
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |