देवास के महाराज के चरणों में माहपौर,55 वर्ष की महापौर 32 वर्ष के हैं महाराज
देवास महाराज  माहपौर  पैर छूकर

राज परिवार के रहमोकरम पर बनी महापौर,गीता अग्रवाल ने विक्रम पवार के पैर छूकर जताया आभार

देवास की महापौर देवास के महाराज के चरणों में नज़र आई  जी हैं राज परिवार के रहमोकरम पर बनी 55 साल की निर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल का  32 साल के विक्रम पवार का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुये एक वीडियो वायरल जम कर वायरल हो रहा हैं इस विडिओ के वाराल होने के बाद बीजेपी के संस्कारों और कल्चर पर सवाल खड़े हो गए हैं देवास में महापौर पद जीतने के बाद 55 साल की गीता अग्रवाल ने जिस तरह तुकोजीराव पवार के पुत्र विक्रम पवार के पैर छुए उसने कहीं न कहीं बीजेपी के कल्चर पर सवाल उठा दिया है अपने बेटे की उम्र के लड़के का पैर छूना बीजेपी की संस्कृति तो नहीं  हो सकती ये माना जा रहा है कि गीता अग्रवाल को जिताने में पवार का बहुत बड़ा हाथ था लेकिन जिस तरह से एक महिला ने बेटे के उम्र के विक्रम पवार के पैर छुए उससे सवाल उठने लाजमी  थे आपको बता दें देवास महापौर की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने 45 हजार 884 वोटों से कब्जा कर लिया  है महापौर की इस जीत में तुकोजीराव पवार के पुत्र ने पूरा सहयोग किया है लेकिन अपनी मां की उम्र की महापौर से का पैर पड़ने पर भाजपा के कल्चर पर सवाल उठ रहे हैं क्या महापौर बनने की कीमत, देवास की 55 साल की महापौर गीता अग्रवाल 32 साल के विक्रम पंवार के पांव छू कर चुका रही है कई बार देखा गया है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुजुर्गों का सम्मान करते  हैं सीएम शिवराज ने भी कई बार ऐसे उदाहरण दिए हैं जिसमे उन्होंने अपने से बड़ों का सम्मान किया है लेकिन देवास के इस मामले ने बीजेपी की संस्कृति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Dakhal News 23 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.