
Dakhal News

युवा पंचायत अब प्रतिवर्ष 2-3 दिन की होगी
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अब युवा पंचायत प्रतिवर्ष 2-3 दिन की जाएगी ताकि युवाओं के मसले आसानी से हल हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश की नई युवा नीति 12 जनवरी को लागू कर दी जाएगीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर सबसे पहले मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है कि *भोपाल में एक उचित स्थान देकर आजाद की भव्य प्रतिमा यहां लगाई जाएगी जो देशभक्ति की प्रेरणा देगी और हमारे मित्र उस पवित्र धरती की माटी लेकर आए हैं इसे अभी तो हम शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे लेकिन बाद में चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा जब लगेगी तब उसका आधार बनाने में इस माटी का उपयोग किया जाएगा मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा आपके सुझाव और भागीदारी से मध्य प्रदेश की नई युवा नीति तैयार की जाएगी उसकी टाइमलाइन भी मैं तय कर रहा हूं 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर इसे प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा हम प्रदेश में विशिष्ट उपलब्धि के लिए युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे, जो क्रिएटिव युवाओं को या संस्था को दिया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश में एक राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |